अनूपपुर: समतपुर चौराहे पर 'यमराज' सड़क पर उतरे, वाहन चालकों को दी सावधानी की सीख, यातायात विभाग की अनूठी पहल
समतपुर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में यातायात विभाग ने यमराज का रूप धारण कर वाहन चालकों को रोककर संदेश दिया। “शराब + स्टीयरिंग = यमपुरी की टिकट” जैसे स्लोगन के साथ टीम ने दोपहिया चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीटबेल्ट लगाने की अपील की। कई वाहन चालक बिना हेलमेट मिले, जिन्हें मौके पर समझाइश दी गई।