मगरलोड: मोमोज खाने से बिगड़ी तबियत, आंकड़ा पहुंचा 40 के पार, शुक्रवार को एक और मरीज आया अस्पताल, उपचार जारी
मगरलोड क्षेत्र से मोमोज खाने के बाद फुड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ रही है हालांकि उपचार के बाद वह लोग ठीक होकर भी घर लौट रहे है किंतु पिछले दो तीन दिनों में यह आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया है बताया जा रहा कि शुक्रवार को भी ग्राम बेलर दोना से भी एक मरीज मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचा था