जौरा: जौरा शहर में तिकोनिया पार्क के पास सड़क पर ट्रक खड़ा होने से लगा लंबा जाम
Joura, Morena | Nov 23, 2025 जौरा शहर में तिकोनिया पार्क के पास बीच रोड पर ट्रक रखा होने की वजह से लगा करीबन पौने घंटे तक लंबा जाम। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस ट्रक का डीजल खत्म हो जाने के कारण ट्रक चालक इसे बीच रोड पर ही रखकर भाग गया जिसकी वजह से रोड पर जाम लग रहा काफी देर तक यातायात प्रभावित होता रहा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया जाम।