सिराथू: अय्यामे फ़ातमिया के मौके पर दारानगर में आयोजित हुई मजलिसें
मुसलमान के पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी फातिमा की शहादत की तारीख चल रही है।इस्लामी माह जमदुस्ससानी की 2 तारीख को उनकी शहादत मानी जाती है।इसके दृष्टिगत मंगलवार की शाम शिया समाज के लोगों ने मजलिसों का आयोजन किया है। मजलिसों के क्रम में दारानगर कस्बा के अलावा करारी मंझनपुर तथा अन्य जगहों पर भी मजलिस आयोजित की गई है। जिसमें नोहा खानी और तकरीर तथा सीन जनी हुई है।