निंबाहेड़ा की एक प्रेरणादायी खबर सामने आई है, जहां लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 19वां नेत्रदान संपन्न कराया। पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रबोध चंद शर्मा के निधन के बाद उनके पुत्र देवेंद्र शर्मा और शैलेंद्र शर्मा ने दुःख की घड़ी में समाजहित का मार्ग चुना। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत यह नेत्रदान किया।