पट्टी नगर के मेला मैदान में मुसाफिर खाना, सुल्तानपुर निवासी कुलदीप ने टैटू बनाने का काम करते हैं। वह अपने टेंट में सो रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया। उनके बगल टेंट मे उसने आग लगा दी। वहां से वह रंग सहित अन्य सामान भी लेकर निकल गया। दुकानदार कुलदीप ने बताया कि वह युवक सिगरेट पीते हुए यहां पर टहल रहा था। वह बाहरी होने के कारण कुछ नहीं कर सके।