ग्राम चाँटी में निर्माणाधीन टैंक में गिरा चीतल, बचाव के बाद भी नहीं बच सकी जान
कुंवारपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम चाँटी में बुधवार दोपहर 12 बजे उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब जंगल से भटककर आए चीतलों को कुत्तों के झुंड ने दौड़ाया। बचने की कोशिश में एक चीतल निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और वनकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर टैंक में गिरे चीतल को बाहर निकाला......