नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज की 350वीं शहादत, चारों साहिबजादों, माता गुजरी जी तथा भाई मतिदास, भाई सतिदास और भाई दयाला जी की शहादत की स्मृति में रविवार को घाटशिला में दोपहर 2 बजे शहीदी नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के नेतृत्व में निकाला गया। नगर कीर्तन की जमशेदपुर से मऊभंडार।