किसान गेहूं सरसों आदि की फसल बोकर खेतों में दिन रात गायों को घुसने से रोकने का प्रयास कर रहा है।लेकिन जगह-जगह गौशालाएं होने के बाद भी खाली पड़ी हुई है। और गाय आवारा रूप से खेतों में घुसकर किसानों की फसलो को उजाड़ रही है।सोमवार को लगभग 4 बजे मौ गोहद क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।जिसमें गायों के झुंड खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रही।