शाहजहांपुर के कलान तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शाम तक लंबी कतारें लग रही हैं, और कई समितियों पर खाद वितरण को लेकर मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसी को देखते हुए, नगर पंचायत कलान के अध्यक्ष हर नारायण गुप्ता ने शांतिपूर्ण वितरण सुनिश्चित कराने के लिए आंधी देई साधन सहकारी समिति पर पहुंचे।