सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत,राही ब्लाक के बेला टेकई निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने,उप जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि क्षेत्रीय,लेखपाल और ग्राम प्रधान द्वारा उसके,दुकान पर पहुंचकर घर गिराने की धमकी दी गई है।जिसको लेकर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने,इस पर बयान देते हुए जानकारी दी है है।