आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शारदा खंड सहायक नहर-32 में बीते कई महीनो से पानी नदारत है । वही नहर में पानी न आने से लगभग तीन दर्जन गांवों के किसानों का गेहूं व अन्य फसलों का सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है । छोटी हरैया, पलिया, गंगापुर, सरगंहा सागर, शनिचरा, टाड़ी, बछऊरखास, रामगढ़, बांसगांव सहित अन्य गांवों के किसान परेशान है ।