सलावद में यूरिया खाद की क़िल्लत गाड़ी आने पर किसानों की उमड़ी भीड़ पुलिस प्रोटेक्शन में वितरित किया यूरिया झालावाड़ ज़िले सहित पूरे क्षेत्र में लगातार यूरिया खाद की क़िल्लत किसानों को झेलनी पड़ रही है उसी के चलते रविवार दोपहर ३ बजे खाद की दो गाड़ियां आई जिसमें एक सलाद सहकारी समिति और दूसरी परेता कृषि सेव केन्द्र झिझनिया में कुल 1236 बेग खाद का वितरण किया गया सलावाद में 4०० बेग और झिझनिया में 836 बैग खाद का