बांका: करहरिया गांव के समीप पुलिया निर्माण स्थल पर डायवर्सन ठीक से न होने से हो सकती है सड़क दुर्घटना
Banka, Banka | Nov 27, 2025 करहरिया गांव के समीप सड़क पर पुलिया निर्माण का स्थल पर संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण डायवर्सन का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियां हो रही है। गुरुवार की दोपहर बाद करीब 2 भी इस जगह एक ट्रक हादसा होते-होते बच गया। ग्रामीणों ने बताया की संवेदक को गुणवत्तापूर्ण डॉयवर्सन का निर्माण करना चाहिए। इसके लिए वे लोग मांग करेंगें।