एटा: अंगदपुर सवलपुर गांव के समीप बंबा कटने से 100 बीघा से अधिक फसल जलमग्न, आस-पास के ग्रामीण हुए प्रभावित, वीडियो आया सामने
एटा जिले के सकीट विकास खंड क्षेत्र के अंगदपुर सवलपुर गांव के समीप बंबा कटने से 100 बीघा से अधिक लहलहाती फसलें जलमग्न हों गई और पानी के तेज वहाब के चलते बर्बाद हो गई।हालांकि किसानों ने कटे हुए बंबे का पानी रोकने का प्रयास किया लेकिन रोका नहीं जा सका।इस घटना से सरसों, गेहूं और लहसुन की फसलें प्रभावित हुई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है।