छपारा: छपारा बायपास पर तेज रफ्तार ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल
Chhapara, Seoni | Dec 16, 2025 छपारा बायपास स्थित तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा. ड्राइवर हुआ घायल. आज दिन मंगलवार 16 दोपहर दिसंबर को 11:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को एक ट्रक जिसमें गेहूं लोड था. जो छपारा बाईपास में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार ड्राइवर घायल हो गया. जिसे मौके से छपारा अस्पताल लाया गया था