शाहनगर: रोमांचक मुकाबला: डीजे 11 शाहनगर ने गंगा झिरिया बिसानी को हराया
माँ सीता खरे जी की पुण्य स्मृति में शाहनगर की समाजसेवी युवा टीम द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच अपने चरम पर रहा।क्रिकेट संयोजक ओपी उर्मालिया ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट के तहत एक ही मुकाबला खेला गया, जिसमें गंगा झिरिया बिसानी और डीजे 11 शाहनगर की टीमें आमने-सामने थीं।