बापचा थाना क्षेत्र के जेपला गांव में खेत पर काम कर रहे किशोर की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गया पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया हे,जानकारी में सामने आया कि जेपला निवासी 20 वर्षीय किशोर रोहित निवासी जेपला खेत पर गुरुवार को फसल में पानी देने के लिए गया था इसी दौरान पानी की मोटर बंद करने के दौरान कांट की चपेट में आ गया परिजन तत