गाँव रामपुर में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। यहां गांव के रामकुमार पिता पुकारन ने कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर गांव का मरघट (मुक्तिधाम) था। अतिक्रमण हटाने बाबत ग्रामवासियों ने केस दर्ज किया था। जिसका फैसला आने पर ओड़गी तहसीलदार सुरेश कुमार राय ने रामपुर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया तथा उस भूमि को गांव के मुक्तिधाम के लिए आरक्षित किया।