महेंद्रगढ़ जिले के गांव स्याना में एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। कनीना पुलिस ने आज रविवार 4 बजे नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है। मृतका सुनीता की शादी वर्ष 2005 में महेंद्रगढ़ जिले के गांव स्याना निवासी अमरजीत से हुई थी।