तारापुर: तारापुर में पेंशनर समाज का चुनाव और सम्मान समारोह संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन
Tarapur, Munger | Nov 30, 2025 बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा तारापुर का चुनाव एवं सम्मान समारोह रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष कोकाई साह ने की. मुख्य अतिथि मुंगेर पेंशनर समाज के सभापति एवं चुनाव पर्यवेक्षक नवल किशोर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राजनाथ यादव का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर किया गया.