पलिया: मजगई गांव में निकला एक सर्प, मौके पर पहुंची मोटीवेटर टीम ने किया सर्प का रेस्क्यू
पलिया तहसील क्षेत्र के मझगई से नाजरुन निशा माटीवेटर को सर्प की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभाव से नाजरुन निशा मगलवार को शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। शार्प को रेस्क्यू करने के बाद सर्प को उसके प्राकृतिक प्रवास में छोड़ दिया गया।