बाली: ठंडी बेरी मंदिर जा रहे दंपति को बस ने चपेट में लिया, 5 लोग घायल, 3 को किया रेफर, करणवा मिरगेश्वर के बीच हुआ हादसा
बाली थाना क्षेत्र के सेसली गांव से एक बाइक पर 5 लोग सवार होकर ठंडी बेरी मन्दिर दर्शन करने जाते वक्त मिरगेश्वर व करणवा के बीच सड़क मार्ग पर एक निजी बस स्पेट में आने से सभी लोग घायल हो गए जिसकी सूचना पर सेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुची ओर 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाली जिला चिकित्सालय पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार कर 3 की हालत गम्भीर होकर पाली रेफर किया