पूरे नगर सहित ग्रामीण अंचलों ने ओढ़ी कोहरे की सफेद चादर सुबह 8 बजे छाया रहा घना कोहरा पिछले हफ्ते से पढ़ रही तेज ठंड से जीवन हुआ यस्त व्यस्त सुबह की सुबह पारा गिरा घना कोहरा ओर तेज ठंड से यहाँ के लोग प्रभावित हुए और वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे बहानो को लाइट का सहारा लेना पड़ा कोहरा इतना घना था कि 20 फिट की दूरी का कुछ भी नही दिखाई नही