खरौंधी थाना क्षेत्र के नया ब्लॉक मोड़ के पास शनिवार की शाम एक टेंपो के पलट जाने से करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घायलों का प्राथमिक इलाज कराने के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया जहाँ शनिवार की देर रात करीब 10 बजे तक उपचार जारी था।