केशकाल: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ईरागाँव पुलिस ने 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया, विजेता बिंझे, उपविजेता बनी तोडासी
केशकाल क्षेत्र के थाना ईरागांव पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया।जिसका समापन सोमवार को किया गया।आयोजन में विभिन्न भाग लिया,जिसमें प्रथम विजेता टीम ग्राम बिंझे एवं उपविजेता टीम ग्राम तोड़ासी रही।विजेता और उपयोगिता टीम को ASP कोंडागांव रुपेश कुमार एवं SDOP केशकाल अरुण नेताम ने पुरुस्कार दिया। खेल सामग्री का वितरण भी किये।