भालूमुण्डा से अंकिरा मार्ग पर उड़ती धूल से हर दिन जोखिम भरा सफर, फरसाबहार विकासखंड के कोरंगामाल पंचायत अंतर्गत भालूमुण्डा से अंकिरा पहुंच मार्ग बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जमी धूल और मिट्टी के गट्टों से ग्रामीणों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया व पैदल चलने वालों के लिए फिसलन और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों