मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड क्षेत्र के रहने वाले मोनेश ध्रुव एक युवती के साथ अपने मोटर साइकिल में किसी काम से धमतरी आया था। जिसे आज शुक्रवार की शाम रुद्री रोड अमलतास पुरम कॉलोनी के पास एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया और मौके से भाग गया। इस घटना में युवक युवती घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए परमार्थ एंबुलेंस सेवा संस्था के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।