छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम ठंडा और शुष्क बना हुआ है। रविवार की सुबह 6 बजे कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह-सुबह दृश्यता काफी कम हो गई, खासकर पसान–कोटमी–पेंड्रा मार्ग पर चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.