कटिहार: विधानसभा 63 में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, तीसरे राउंड में एनडीए आगे
विधानसभा 63 का मतगणना का कार्य शुरू है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे विधानसभा 63 के तीसरे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी से एनडीए प्रत्याशी 2854 वोटो से आगे चल रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को 10130 मत मिले हैं। जबकि एनडीए प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद को 13031 मत मिले हैं। विधानसभा 63 में महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी की कांटे की टक्कर चल रही है।