कोलारस: कोलारस अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं से किसानों का फूटा गुस्सा, शौचालय व पानी की किल्लत का वीडियो वायरल
शिवपुरी जिले की कोलारस अनाज मंडी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंडी में शौचालय से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था ठीक न होने पर किसानों ने वीडियो वायरल कर मंडी प्रबंधन की लापरवाही उजागर कर दी। किसानों का कहना है कि शौचालय बने जरूर हैं।लेकिन उनमें पानी नहीं मिलता और पीने के लिए भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।