डुमरिया: निश्चितपुर अग्निकांड: 4 वर्षीय बच्ची की मौत, झुलसी मां ने एमजीएम जाने से किया इनकार
डुमरिया थाना क्षेत्र के निश्चितपुर गांव में शुक्रवार देर रात आग लगने की घटना में चार वर्षीय बच्ची शीतला सरदार की दर्दनाक मौत हो थी,घटना में बच्ची की मां पानमुनि सरदारा भी घायल हो गई थी,जिसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था,लेकिन वह एमजीएम जाने से इनकार कर दी,फलस्वरूप इसका इलाज डुमरिया सीएचसी में ही चल रहा है।