सुपरस्टार क्रिकेट क्लब भीटी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार लगभग 03 बजे खेला गया। फाइनल में द लिजेंड क्रिकेट क्लब हरचन्द्रलपुर ने द लिजेंड क्रिकेट क्लब औरा को हराकर खिताब जीता।बल्लेबाजी करते हुए औरा की टीम ने 16.4 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में हरचन्द्रलपुर की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की।