शाहजहांपुर के थानाप्रभारी निरीक्षक परोर को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्राम खजुरी निवासी गौरव सिंह ने बताया कि वह कल सुबह करीब 10:00 बजे अपने ही गांव मे रखी दुकान से खरपतवार नाशक दवा लेने गया था। गांव में ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास से फसलों में लगाने वाली दवा की दुकान की तरफ मुड़ा तभी ग्राम संगेड़ी निवासी रघुवीर का लड़का ने टक्कर मार दी।