सवायजपुर: अनंगपुर–शाहाबाद मार्ग पर अज्ञात युवती का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, चोटों के निशान और कपड़े फटे हुए, हत्या की आशंका
पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अनंगपुर–शाहाबाद मार्ग पर रुरा गांव के पास सड़क पर एक अज्ञात युवती का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका व्यक्त की है।