खागा: खखरेडू पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजी कार्रवाई, कोर्ट में हाजिर न होने पर हुई कार्रवाई
Khaga, Fatehpur | Nov 18, 2025 फतेहपुर जिले के खखरेडू पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजकर बड़ी कार्रवाई की। खखरेडू पुलिस ने बताया कि अनुरुद्ध यादव पुत्र अमृत लाल और लवलेश पुत्र भइयालाल के विरूद्ध 2017 में 452/323/504/308 के तहत मुकदमा दर्ज था। कोर्ट में हाजिर न होने पर इन्हें आज गिरफ्तार कर न्यायायल भेजकर कार्रवाई की गई है