गोविंदगढ़: राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचीं सांसद संजना जाटव, बदौदामेव में हुआ उनका भव्य स्वागत
भरतपुर सांसद संजना जाटव को कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर मंगलवार को सुबह 11 बजे रामगढ़ क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। बदौदामेव स्थित दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के शीतलकट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।