जिले के बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 27 पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्त जख्मी हो गए। दोनों युवक दिल्ली से बाइक पर सवार होकर सिक्किम के लिए निकले थे। हादसे के बाद दोनों दोस्त को इलाज के लिए आसपास के लोगों की मदद से बरौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया।