डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया मोड़ के निकट बुद्धवार की देर शाम नीलगाय से एक पिकअप वाहन टकराई साथ ही एक बाइक सवार नीलगाय से टकरा कर जख्मी होने की भी बात सामने आई है। जबकि जख्मी बाइक सवार की पहचान डुमरिया प्रखंड के कोल्हुबार पंचायत के सलैया गांव निवासी अरशद अंसारी के रूप में हुई है। आपको बतादें की डुमरिया पहाड़ी एवं जंगल से घिरा है।