बलौदाबाजार ब्रेकिंग -श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में श्रमिकों के हड़ताल के 9वें दिन संयंत्र प्रबंधन ने आज से आगामी आदेश तक किया लॉक आउट,,ओवरटाइम का दोगुना भुगतान, न्यूनतम मजदूरी, पदोन्नति, बोनस जैसे 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 9 दिनों से हड़ताल पर थे संयंत्र के 1300 श्रमिक,,संयंत्र ने लॉक आउट की वजह का 5 बिंदुओं में किया है उल्लेख,,संयंत्र ने हड़ताल को बताय