विजयराघवगढ़ क्षेत्र के धवैया प्रियदर्शनी विपणन सहकारी समिति विजयनाथ धाम वेयर हाउस धान खरीदी प्रभारी द्वारा किसानों से खुली लूट किए जाने का आरोप किसानों ने लगाते हुए आज शनिवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट पहुँच शिकायत की गई है। किसानों ने बताया तुलाई से लेकर सर्वेयर और प्रभारी को घूस देने पर उनकी धान पास होती है। रुपये नही दिए तो धान रिजेक्ट की जा रही।