हमीरपुर व अलियारी के बीच दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत 2 हुये गंभीर घायल, शादी समारोह में आया था मृतक
Todaraisingh, Ajmer | May 10, 2024
उपखंड के हमीरपुर व अलियारी सड़क मार्ग पर दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर में लाडपुरा तालेड़ा निवासी रामगोपाल मीणा की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार अलियारी पंचायत के मंडा गांव में अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आया था। घटना में गंभीर दो अन्य घायलों को टोंक रेफर किया गया है, जबकि मृतक का टोडारायसिंह अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया हैं।