तिजारा: तिजारा भिवाड़ी थड़ी पर काम करते तीन नाबालिक बच्चों को मुक्त कराया
Tijara, Alwar | Jun 9, 2024 भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई के निर्देशन में भिवाड़ी फूलबाग थाना पुलिस ने बच्चों से बाल श्रम का काम करवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है चाय की थड़ी पर बच्चों से चाय सप्लाई करवाने के आरोप में सुरेंद्र कुमार और रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है