रिपोर्टर योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र के झर गांव के समीप निर्वाण यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में 68 वा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया इस मौके पर पुर्व आई ए एस भाजपा नेता चंद्रमोहन मीणा तूंगा प्रधान कृष्ण अवतार मीणा अन्य अतिथि मौजूद थे प्रथम टीम विजेता बूज की रही ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया