बड़वानी: सिलावद के सेमल्या फाटे में बड़ा हादसा, पुलिस वाहन और राहगीरों की भिड़ंत में 3 घायल
सिलावद थाना क्षेत्र के सेमलिया फाटे पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा घटित हो गया जिसमें दो पैदल राहगीरों सहित 2 बाइक सवारों सहित पुलिस के 4 पहिया वाहन में भीडंत हो गई जिसमें तीन लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल रैफर किया गया है। दरअसल रात मेमटली ड्यूटी पर जा रहे पुलिस के चार पहिया वाहन-बाइक और पैदल राहगीरों को टक्कर से माना जा रहा पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।