बिंदकी: कमरापुर गांव में चार ई-रिक्शा से 14 बैटरी चोरी, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कमरापुर गांव में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात को अज्ञात चोर चार अलग-अलग स्थान में खड़े चार ई रिक्शा से कुल 14 बैटरी चोरी कर ले गए। गुरुवार की सुबह लगभग 6:00 बजे चोरी की जानकारी हो पाई। मामले की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। सभी बैटरियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है।