रविवार की शाम 4:00 बजे बेतला नेशनल पार्क में घूमने आए एक सैलानी पलामू जिला के हुसैनाबाद के रहने वाले पारिस हुसैन का ₹20000 से भड़ा पर्स बेतला नेशनल पार्क में सवारी गाड़ी से घूमने के दौरान गुम हो गया था। जिसकी सूचना सैलानी ने वन क्षेत्र पदाधिकारी बेतला को दिया। इसके कुछ ही घंटे के बाद सैलानी के पर्स को सही सलामत ₹20000 के साथ वापस लौटाया गया।