सीतापुर: पेटला जंगल में पहुंचा हाथियों का दल, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ने कहा- सावधान और सतर्क रहें
मिली जानकारी अनुसार आज दिन गुरुवार समय 4 बजे सीतापुर विकास खंड के पेटला जंगल पहुंचा हाथियो का दल जहा लोगो में दहशत का माहौल वही वन विभाग की टीम भी लगातार हाथियो के निगरानी में लगी हुई है बता दे की वन विभाग की टीम फोन कॉल के मध्यम से जानकारी देते हुए बताए की हाथियो का दल पत्थलगांव जिला जशपुर की ओर से आया है वही पेटला जंगल में कर रहा विचरण जहा वन विभाग की टीम