देसूरी: #वन विभाग बड़ी कार्यवाई:गीली लकड़ियों से भरा हुआ ट्रक किया जब्त
Desuri, Pali | Nov 12, 2025 देसूरी वन क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध गीली लकड़ियों की कटाई व परिवहन की शिकायतों के बाद वन विभाग अपने क्षेत्र में अलर्ड मोड़ रहते हुए गश्त शुरू की गई ।देसूरी वन विभाग के गश्ती दल ने मुखबिर की सूचना मिलने पर बड़ी करवाई करते देसूरी वन रेंज क्षेत्र के आना सादडी रोड नाका सिन्दरली पर एक गीली लकड़ियों से भरा हुआ ट्रक परिवहन करते हुए पकड़ा।