कोढ़ा: छठ पूजा को लेकर कोलासी पुलिस सक्रिय, शिविर प्रभारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
Korha, Katihar | Oct 23, 2025 छठ पूजा को लेकर कोलासी पुलिस सक्रिय, शिविर प्रभारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण।कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी श्रवण कुमार अपने दल-बल के साथ कोलासी गांव स्थित कारी कोसी नदी के छठ घाट एवं मधुरा छठ घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़-भाड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।